नई दिल्ली/नवप्रदेश। ACB Raids AAP MLA : दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की गैर कानूनी रूप से भर्ती कराने के मामले में शुक्रवार को उनके घर पर छापा मारा।
इससे पहले उन्हें एसीबी ने दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ (ACB Raids AAP MLA) के लिए बुलाया गया था। एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने आप विधायक अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाने की पुष्टि की है। उनके कहना है कि एसीबी के पास विधायक के खिलाफ गवाह व सबूत हैं।
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार विधायक के खिलाफ एसीबी में एफआईआर दर्ज है। विधायक खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए 32 लोगों की गैरकानूनी रूप से भर्ती की थी। इसके अलावा उन्होंने वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को गैर-कानूनी तरीके से किराए पर दिया।
उन पर ये भी आरोप है कि उन्होंने बोर्ड के खाते (ACB Raids AAP MLA) से हेरा-फेरी कर पैसे निकाले। एबीसी के अधिकारियों के अनुसार एसीबी के पास विधायक खान के खिलाफ गवाह व सबूत हैं। एसीबी ने पहले गवाहों से पूछताछ की थी। गवाहों से पूछताछ के बाद ही अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।