बिलासपुर, नवप्रदेश। छ्त्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी की टीम ने गरियाबंद में डिप्टी कलेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद बिलासपुर में भी एक रिश्वतखोर फॉरेस्टर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए फॉरेस्टर का नाम गजेन्द्र गौतम है। जो कि सीसीएफ उड़नदस्ते में तैनात है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर व्यवसाई सत्यवान प्रधान की उसलापुर ब्रिज के पास सत्या फर्नीचर के नाम से दुकान है।
3 अक्टूबर को उड़नदस्ते में तैनात फॉरेस्टर फर्नीचर दुकान में पहुंचा और उसने लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की। फर्नीचर का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराए जाने पर गजेन्द्र गौतम ने फर्नीचर दुकान संचालक से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
जिसके बाद संचालक ने फॉरेस्टर को 33,800 रुपये दे दिए। शेष रकम 16,200 के लिए फिर उसने तकादा करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी-ईओडब्ल्यू के पास कर दी। एसीबी की टीम ने मामले की तस्दीक की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने गजेन्द्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया।