रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर जिले के अभनपुर (abhanpur death of five persons of a family) थानांतर्गत केंद्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोग मृत अवस्था में मिले। इनमें परिवार का मुखिया कमलेश साहू भी शामिल है। सभी की मौत संदिग्ध लग रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों लोगों की मौत संभवतया सोमवार की देर रात को हुई होगी।
पुलिस के मुताबिक परिवार केे मुखिया का शव फंदे पर लटका मिला। उसने फांसी लगाकर जान दी। वहीं परिवार के अन्य चार सदस्यों की हत्या किए जाने की आशंका है क्योंकि चारों के गले पर निशान है।
अभनपुर (abhanpur death of five persons of a family) थाने के प्रभारी टीआई गुलाब सिंह ठाकुर के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है शायद कमलेश ने परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार खुदकुशी कर ली। परिवार के अन्य जो चार लोग मृत मिले हैं उनमें कमलेश की मां लोलिया बाई 60, पत्नी प्रमिला बाई 38, बेटी कीर्ति 10 व पुत्र नरेश 4 शामिल हैं।
मृत मुखिया पर शक इसलिए
अभनपुर थाने के टीआई ने नवप्रदेश को बताया कि मृत परिवार के घर का एक ही एंट्री गेट है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यह गेट भी अंदर से लगा हुआ मिला। ऐसे में प्रथमदृष्ट्या बाहर से किसी के आने की संभवना कम है। इसलिए लगता है कि कमलेश ने ही पहले अपनी मां, पत्नी व बेटा-बेटी की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी।
नल के पानी से अनहोनी का शक
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब नल का पानी आया तो कमलेश साहू के परिवार से पानी भरने के लिए कोई नहीं उठा। पानी बहकर सड़क पर आने लगा, जिससे पड़ोस के लोगों को अनहोनी का शक हुआ। लोगों ने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से किसी ने नहीं खोला। जिसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।
परिवार पर नहीं था कर्ज
पुलिस के मुताबिक मुताबिक, परिवार पर कर्ज नहीं था। आर्थिक स्थिति भी ठीकठाक बताई जा रही है। कमलेश व उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। कमलेश वेल्डिंग का काम किया करता था। (छाया प्रतीकात्मक)