ABG शिपयार्ड घोटाला: हम पर उंगली उठाने वाले अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं : सीतारमण

ABG शिपयार्ड घोटाला: हम पर उंगली उठाने वाले अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं : सीतारमण

ABG Shipyard scam, Those pointing fingers at us are axing their feet, Sitharaman,

nirmala sitharaman

नयी दिल्ली। ABG Shipyard scam: एबीजी शिपयार्ड लि घोटाला देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले में 28 बैंकों से 22,824 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस मामले के उजागर होने के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।

आज वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि एबीजी शिपयार्ड लि घोटाले (ABG Shipyard scam) पर मोदी सरकार को घेरने के प्रयास करने वालों को ‘अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाले’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि इस कंपनी को कर्ज केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के बनने से पहले दिया गया था और उसे एनपीए उसी समय घोषित किया जा चुका था।

कंपनी पर बैंकों का करीब 23 हजार करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की बजट-पश्चात दिल्ली में होने वाली पहली परम्परागत बैठक के बाद वह आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *