Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : पीएम मोदी के कश्मीर दौर पर अब्दुल्ला एंड संस के बदले सुर

Abdullah & Sons' changed tone on PM Modi's Kashmir visit

Abdullah & Sons' changed tone

Aaj Ka Bebaak: Abdullah & Sons’ changed tone on PM Modi’s Kashmir visit: डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला और कंपाउंडर उमर अब्दुल्ला को देर से ही सही लेकिन यह बात समझ में आ गई कि जम्मू कश्मीर की लाइलाज बीमारी का उपचार उनके वश की बात नहीं है।

यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर दौरे के दौरान दोनों बाप बेटे के सुर बदल गये। दोनों ने ही पीएम मोदी की शान में कसीदे पढऩे में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

वे जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं। केन्द्र सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए फिलहाल तेल देखना चाहिए और तेल की धार देखनी चाहिए।

Exit mobile version