नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर देश में ‘कर आतंक’ फैलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सारे व्यापारियों को ‘चोर’ बनाने का वातावरण बनाया जा रहा है । श्री केजरीवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा टेक्स टेररिज्म से अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है और व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण बना हुआ है। आय कर और प्रवर्तन निदेशालय लाखों लोगों को आर्थिक मामलों को लेकर नोटिस जारी कर रहे हैं जिससे व्यापार जगत में डर व्याप्त हो गया है । उन्होंनें कहा कि व्यापार में गलत काम करने वाले को पकड़ा जाना चाहिए लेकिन 99 प्रतिशत व्यापारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं जो अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं। समाज में एक ऐसा वातारवरण बनाने का प्रयास हो रहा है जिससे लगता है कि सारे व्यापारी चोर हैं। आप नेता ने कहा कि नोटबंदी के बाद व्यापार क्षेत्र में अफरा – तफरी मची हुई है और इसका असर समाप्त भी नहीं हुआ था कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू कर दिया गया। दिल्ली में पिछले दो साल से सीलिंग के कारण अनेक दुकाने और बाजार बंद हो गये हैं जिससे बड़ी संख्याा में लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कहीं और जाना चाहता है ।