Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : आप ने शीशमहल मुद्दे के जवाब में पीएम आवास पर बयानबाजी शुरू कर दी

AAP started making statements at PM's residence in response to Sheeshmahal issue

AAP statements at PM's residence

AAP statements at PM’s residence: नजर लागी राजा तोरे बंगले पर…की इस तर्ज पर भाजपा ने नई दिल्ली के भूतपूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के शीशमहल को मुद्दा बना लिया है। जवाब में आम आदमी पार्टी के खास नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है।

नई दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी अपने बंगले को लेकर अलग ही रोना रो रही हैं। कुल मिलाकर नई विधानसभा चुनाव में शीशमहल बनाम राजमहल को लेकर सियासत होने लगी है। आपीये यह गा रहे हैं- ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो गर तो पहले आकर मांग ले तेरी नजर, मेरी नजर।

Exit mobile version