Aam Aadmi Party follows the policy of ‘Ekla Chalo Re’: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एकला चलो रे की नीति पर चलने का फैसला किया है। उसने कांग्रेस से पल्ला झाड़ते हुए कह दिया है कि-हम आपके है कौन दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को ठेंगा दिखाया था।
उसका नई दिल्ली में बदला लेकर आम आदमी पार्टी ने हिसाब बराबर कर दिया। आम आदमी पार्टी और कांगे्रस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन नतीजा शून्य बटे सन्नाटा निकला था।
देखना दिलचस्प होगा कि दो कि लड़ाई में तीसरे को अर्थात भाजपा को कितना फायदा होता है।