नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq : शराब दुकानों पर मेला लगा सकते

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq : अजब महाराष्ट्र सरकार की गजब कहानी है। कोरोना काल में उसने मदिरालय तो खोल दिए लेकिन मंदिर के बंद द्वार भक्तों के लिए खोलने में उसे दिक्कत हैं।
देश के कई राज्यों में मंदिर खुल चुके हैं और भक्त सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए पूजा अर्चना कर रहै हैं। फिर मंदिर खोलने से सिर्फ महाराष्ट्र में ही यह महामारी कैसे फैल सकती है? (Aaj-Bebaaq)
कैसी विडंबना है कि महाराष्ट्र में लोग शराब दुकानों पर मेला लगा सकते हैं। मॉल, बार और सिनेमा हाल में जा सकते हैं लेकिन मंदिर नहीं जा सकते। लगता है कोरोना फैलाते मङ्क्षदर, मस्जिद कोरोना वायरस भगाती मधुशाला। (Aaj-Bebaaq)