Site icon Navpradesh

नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq, नारी के हाथों में हथियार होना

Aaj-Bebaaq, Arms in the, hands of women,

aaj bebaaq

Aaj-Bebaaq : बढ़ती रेप की घटनाओं को रोकने में शासन प्रशासन की नाकामी से आक्रोशित होकर राजकोट गुजरात की लड़कियों ने अपनी सुरक्षा खुद करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने अपने साथ हथियार रखने के लिए सरकार से लाईसेंस देने की मांग की है। उनका यह कदम न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। (Aaj-Bebaaq)

हैवानों से निपटने के लिए नारी शक्ति के हाथों में हथियार होना निहायत जरूरी है। संविधान ने सभी को आत्मरक्षा का अधिकार दिया है। (Aaj-Bebaaq) वैसे भी कुछ फैसले ऑन द स्पॉट होंगे तभी इन राक्षसों की रूंह कांपेगी और सही मायनों में महिला सशक्तिकरण का नारा सार्थक सिद्ध होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navptadesh tv
Exit mobile version