Site icon Navpradesh

आज का बेबाक: नई संसद में इस बार जो 543 माननीय विराजमान..

Today's Bebaak: The 543 honourables seated in the new parliament this time...

aaj bebak

aaj Bebaak: नई संसद में इस बार जो 543 माननीय विराजमान हुए हैं। उनमें से 504 करोड़ों के आसामी हैं। 251 माननीयों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। कहते हैं न कि जितना बड़ा जूता होता है उतनी ही ज्यादा पालिस लगती है।

ठीक इसी तरह सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से सबसे ज्यादा धनबली और बाहुबली सांसद बने हैं। क्रमानुसार कांग्रेस, सपा और टीएमसी दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

मतलब इस मामले में कोई किसी से कम नहीं हैं। सभी एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। अब कोई यह नहीं कह सकता कि दूसरे की कमी मेरी कमीज से सफेद क्यों है?

Exit mobile version