Site icon Navpradesh

फिरोज सिद्धीकी गिरफ्तारी में आया नया मोड़, वकील ने कोर्ट में लगाया आवेदन

A new twist in Feroze Siddiqui arrest,Lawyer applying in court

Feroze Siddiqui

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड Antagarh tape Scandal के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी firoz siddiqui की गिरफ्तारी के बाद आज उसके वकील ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में धारा 167 के तहत आवेदन लगाया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश करने की गाईडलाइन के बावजूद फिरोज सिद्धीकी को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। उन्होंने इस मामले में संबंधित पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

फिरोज सिद्दीकी firoz siddiqui के वकील शाहिद सिद्धकी ने पुलिस के खिलाफ  सीआरपीसी की धारा 167 के तहत कोर्ट में आवेदन दिया है। इस आवेदन में फिरोज को 24 घण्टे के भीतर कोर्ट में पेश नही करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट में आवेदन देने के बाद कुछ मीडिया से बातचीत में वकील शाहिद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने पंकज आलोक तिर्की एसीजीएम के यहां 167 के तहत आवेदन लगाया है जिसमें मेंशन होता है कि 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना होता है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन भी है कि 24 घंटे में अभियुक्त को कोर्ट में पेश करना है। इसके बावजूद पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर पेश नहीं किया गया। उसका प्रमाण भी मैंने न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया है।

विदित हो कि अंतागढ़ टेपकांड मामले Antagarh tape Scandal में फिरोज सिद्दीकी firoz siddiqui  के खिलाफ  ब्लेक मैलिंग करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सिविल लाईन थाने में एफआईआर कराया था। एफआईआर के बाद पुलिस ने फिरोज सिद्दीकी firoz siddiqui के घर में आधी रात को ही दबिश दी थी और घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान जब्त किया था।

Exit mobile version