Site icon Navpradesh

जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी!-अरुण साव

Make the cities of Chhattisgarh clean, beautiful and comfortable: Deputy CM Arun Sao

deputy cm arun sao

भूपेश के बयान पर पलटवार करते हुए अरुण साव ने बोला तीखा हमला
रायपुर। Journalist Mukesh Chandrakar in Bijapur बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता के मुख्य आरोपी होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों का मूल मंत्र है..जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश के साथ। हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है। जिनके सहयोगी, जिनके साथी, जिनके अधिकारी,जिनके पार्टी पदाधिकारी, जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं!
युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी ने ठेकेदार सुरेश के निर्माण कार्यों पर रिपोर्ट बनाई। रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए हमारी सरकार ने जांच बैठा दी है। अब इस जांच से बौखलाए कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार की प्रॉपर्टी में युवा पत्रकार की निर्मम हत्या की हुई लाश मिली है। और इधर माननीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी हल्केपन की राजनीति में गोते लगाते हुए अपने लाडले कांग्रेसी ठेकेदार को बचाने कूद पड़े हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले को अंजाम देने वालों पर जांच एजेंसियों की कार्यवाही से बौखलाए हुए हैं। भूपेश जी ये सुशासन सरकार की चेतावनी है। हर अपराधी को जेल की हवा खानी है।

Exit mobile version