Site icon Navpradesh

आधी-अधूरी सीसी सड़क निर्माण कर लाखों रुपए डकारने की शिकायत सीएम से की गई

Complaint made to CM regarding irregularities in road construction

CM regarding irregularities in road construction

रायगढ़/नवप्रदेश। गांव में आधी-अधूरी सीसी सड़क निर्माण कर लाखों रुपए डकारने की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम जनदर्शन में की है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि सितंबर माह में काम पूरा बताकर राशि निकाल लिया है। जबकि जितने दूरी के लिए सड़क निर्माण होना था उतना हुआ ही नहीं है। उक्त मामला खरसिया के ग्राम मौहापाली की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया ब्लॉक अंतर्गत मौहापाली के ग्रामीणों ने सीएम जनदर्शन में शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मौहापाली में 2024-25 में सांसद मद से 8 लाख बदन घर से जीतराम घर तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था। जिसमें निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मौहापाली है।

उन्होने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में एजेंसी द्वारा अनियमितता बरतते हुए कुछ मीटर ही सड़क का निर्माण किया गया है। साथ ही15 सितंबर 2025 को सड़क को पूर्ण बताते हुए राशि का आहरण कर लिया गया है। इसी तरह मौहापाली में ही 2024-25 में देवस्थल से नाला पार तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 15 वें वित्त से 6 लाख की राशि स्वीकृत हुआ था। जिसे ग्राम पंचायत मौहापाली एजेंसी ने कराया है।16 सितंबर को सड़क पूरा बता दिया गया है, मगर सड़क आधा-अधूरा है। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सरपंच-सचिव पर दुव्र्यवहार का आरोप

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच-सचिव द्वारा दुव्र्यवहार भी किया जाता है। साथ ही शिकायत में बताया है कि सविच पिछले 10 साल से एक ही गांव में जमे हुए है। जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ रहा है। बैठक में सरपंच-सविच द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है। मनमाने तरीके से खर्च की जाती है।

Exit mobile version