Warning to Bar Operators : शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, एंट्री के दौरान दिखाना होगा 'आधार कार्ड'...जानें

Warning to Bar Operators : शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, एंट्री के दौरान दिखाना होगा ‘आधार कार्ड’…जानें

Warning to Bar Operators : Drinkers should be careful, 'Aadhaar card' will have to be shown during entry...Know

Warning to Bar Operators

बिलासपुर/नवप्रदेश। Warning to Bar Operators : जिला पुलिस नशे से युवाओं को बचाने विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत अब नाबालिग युवक युवतियों को बार में प्रवेश देने से रोकने के लिए पुलिस ने बार संचालकों को विशेष आदेश जारी किया है। बार में घुसने के लिए युवक युवतियों का आधार कार्ड या पैन कार्ड देखने के बाद उम्र की जांच करने पर ही इंट्री को कहा गया है।

बता दें कि नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान रात को शराब पीकर कार में घूम रहे युवक युवती पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे। गुरुनानक चौक के पास पुलिस कार को रोकने के लिए बैरिकेड लगाकर खड़ी थी। कार सवार युवक बैरिकेड्स को टक्कर मारकर भागने लगा। तब तोरवा टीआई फैजुल शाह ने पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कार का पीछा कर धान मंडी रोड में ओवरटेक कर कार को रोक लिया। पकड़े गए कार में एक युवक और युवती थी।

पुलिस ने उन्हें हिरासत (Warning to Bar Operators) में लिया। युवती को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती कार में बीयर पी रही थी। युवती के पकड़े जाने पर एसएसपी पारुल माथुर मौके पर पहुंची और रात में शराब पीकर घूमने वालों को फटकार लगाई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *