बड़ी खबर ! भारत में अगस्त से स्पुतनिक-वी वैक्सीन का निर्माण होगा और मई के अंत तक मिलेगी 30 लाख…
-Sputnik-V vaccine: 30 लाख खुराक मई के अंत तक भारत में आयात की जाएंगी
नई दिल्ली। Sputnik-V vaccine: रूसी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की कुल 30 लाख खुराक मई के अंत तक भारत में आयात की जाएंगी। रूस में भारत के राजदूत डी. बाला वेंकटेश वर्मा ने दावा किया है कि जून तक 50 लाख खुराक का आयात किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त से भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन का निर्माण होने की संभावना है।
यदि भारत में उत्पादन शुरू होता है तो वैक्सीन की बड़ी खुराक देश में उपलब्ध होगी। भारत ने स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) के लिए रूस को एक प्रस्ताव भी भेजा है, जिसके लिए एंटी-कोरोना वैक्सीन की केवल एक खुराक की आवश्यकता होती है। वैक्सीन को अभी भारत से मंजूरी मिलना बाकी है। स्पुतनिक-वी वैक्सीन भारत के हैदराबाद में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी कंपनी से आयात किया जा रहा है।
इसकी भारत में 85 करोड़ से अधिक स्पुतनिक-वी टीकों के निर्माण की योजना है। फिलहाल रूस से दो चरणों में वैक्सीन की कुल 210,000 खुराकें आयात की जा चुकी हैं। भारत ने 12 अप्रैल को रूस के स्पुतनिक-वी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।
डॉ रेड्डी की प्रयोगशाला ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ एक समझौता किया था। भारतीय बाजार में स्पुतनिक-वी वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 995 रुपये है। स्पुतनिक-वी वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है।