साहस को सलाम : मासूम को तेंदुए के खूनी पंजे से बचाया

साहस को सलाम : मासूम को तेंदुए के खूनी पंजे से बचाया

चार घंटे के अंतराल पर दूसरी बार किया हमला
गरियाबंद जिले के बारूका के ग्रामीण दहशत में

गरियाबंद/नवप्रदेश। Village Baruka of Gariaband district गरियाबंद जिले के ग्राम बारुका में महज 4 घंटे के अंतराल में तेंदुए के हमले की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। इस बार जंगली तेंदुए ने ढाई साल की मासूम रश्मि यादव पर हमला कर जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे रश्मि अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पास में काम कर रहे गांव के ही देवानंद यादव ने हिम्मत दिखाते हुए बच्ची को बचाया।

इसके बाद गंभीर स्थिति में रश्मि की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद ग्राम बारूका में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े तेंदुआ द्वारा आम लोगों पर हमला करने से गांव वाले अब दिन में भी बाहर निकालने के पहले डरने लगे हैं। घटना के बाद से गांव में दिन में भी विरानी नजर आने लगी है। मालूम हो की इसके पहले सोमवार की सुबह मनहरण यादव पर हमला कर दिया था, जो जिला अस्पताल में भर्ती है।

घटना को रश्मि के पिता विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के दौरान रश्मि एवम उनकी पत्नी घर में अकेले थी। पत्नी ने फोन पर घटना की सूचना दी। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज जा रही है। बच्ची को सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोट आई है। हमले की दो बड़ी घटना होने के बाद आखिरकार तेंदुआ बारुका ग्राम के एक किसान के घर के कमरे में कैद हो गया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *