अरुण साव बोले छत्तीसगढ़ के युवाओं की बेहतरी और महिला मतदाताओं की तरक्की के लिए नए और युवा प्रत्याशी को मौका
रायपुर/नवप्रदेश। 85 Declared Candidates Of BJP : भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में गौर करें तो भाजपा के घोषित 85 प्रत्याशियों में 43 नए चेहरे, 14 महिलाएं, 34 युवा हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि युवाओं की बेहतरी और महिला मतदाताओं की तरक्की के लिए प्रत्याशियों का चयन किया गया है।
बीजेपी की लिस्ट में युवा जोश, महिलाओं की अधिकारों की रक्षा और अनुभवी चेहरों को प्रदेश के विकास के लिए स्थान दिया गया है।
बीजेपी ने 85 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। दोनों सूची में 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है। इनमें से 43 नए लोगों को मौका दिया गया है। ये सभी पहली बार चुनाव लड़ेंगे, वहीं 50 साल से कम आयु के 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।
अनुभवी और दिग्गज नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। साथ ही कहा कि, जनता ने कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का ठान लिया है।
अरुण साव ने कहा कि, युवाओं की बेहतरी और तरक्की के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया, इसिलए चुनाव जीतकर अटल जी के सपनों को साकार करने का काम बीजेपी करेगी।
साथ ही पांच सीटों पर प्रत्याशी का नाम जल्द तय होगा। बीजेपी ने तो सोच समझकर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की सूची पर तो तारीख पर तारीख आ रही है…लेकिन नाम तय नहीं हो पा रहे।
इन वर्ग के प्रत्याशियों को टिकिट
आदिवासी समाज से 30, अनुसूचित जनजाति के 10, ओबीसी के 31 प्रत्याशी हैं। जीतकर आएंगे तो माता बहनों की सुरक्षा के लिए, किसानों की तरक्की के लिए, अनुसूचित जाति- जनजाति समाज, पिछड़ा वर्ग समाज, युवाओं की तरक्की और बेहतरी के लिए भाजपा सरकार काम करेगी।