Site icon Navpradesh

8 Tigers Brought In MP : एमपी पहुंचे 8 चीते, नामीबिया से विशेष विमान से लाए गए

8 Tigers Brought In MP,

भोपाल, नवप्रदेश। नामीबिया से 8 चीते लेकर विशेष विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतर चुका है। अब इन चीतों को भारतीय वायु सेना के चिनुक हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क (8 Tigers Brought In MP) ले जाया जाएगा, जहां उन्हें छोड़ा जाएगा।

पहले की योजना के तहत इन चीतों को लाने वाले विमान को राजस्थान के जयपुर में उतरना था, जहां से उन्हें केएनपी भेजा जाता। चीते विमान में ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर शनिवार की सुबह (8 Tigers Brought In MP) पहुंचें।

नामीबिया से आए चीतों को एमपी के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। इन चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन पर उनके बाड़ों में छोड़ेंगे। कुनो पार्क प्रदेश के श्योपुर जिले में है, जो ग्वालियर से लगभग 165 किमी दूरी पर स्थित (8 Tigers Brought In MP) है।

वहीं इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में चीता समाप्त हो गया था। चीता को पुनर्स्थापन करने का ऐतिहासकि काम हो रहा है। ये इस सदी की वन्य जीवन की सबसे बड़ी घटना है। इससे मध्य प्रदेश और विशेष तौर पर उस अंचल में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ेगा।

बता दें कि 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था। ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ 2009 में शुरू हुआ था और इसने हाल के कुछ वर्षों में गति पकड़ी है।

Exit mobile version