Site icon Navpradesh

7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, छत्तीसगढ़ महिला-पुरुष मल्लखंब टीम बोधगया बिहार के लिए प्रस्थान

7th Khelo India Youth Games, Chhattisgarh Women and Men Mallakhamb team left for Bodh Gaya Bihar

7th Khelo India Youth Games

टीम में पामगढ़ के तीन खिलाड़ी शामिल

विधायक शेषराज हरवंश ने खिलाड़ियों को दिया विजय श्री का आशीर्वाद

जांजगीर चांपा/नवप्रदेश । 7th Khelo India Youth Games: आगामी 04 मई से 15 मई 2025 तक बिहार के बोधगया में आयोजित होने वाले 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ की मल्लखंब टीम का चयन किया गया है। चयन समिति द्वारा 17 अप्रैल को कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी, बिलासपुर में मल्लखंब खिलाड़ियों का चयन किया गया था। खिलाड़ियों का आवास व्यवस्था छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के महासचिव डा राजकुमार शर्मा के निवास में किया गया। 

छत्तीसगढ़ के महिला -पुरूष खिलाड़ियों व अधिकारियों का दल दिनांक 03 मई 2025 को सुबह 7वें खेल इंडिया यूथ गेम्स (7th Khelo India Youth Games) बोधगया बिहार के लिए प्रस्थान किये हैं।  विदित हो कि विगत कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ मलखंभ खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत व कास्य पदक विजेता बनकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किए हैं तथा आशा है इस बार भी उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन कर पदक जीतने की प्रबल संभावना है। 

छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम,अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू,वरि. खेल अधिकारी ,टी एन रेड्डी और छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के पदाधिकारीगण सर्वश्री सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष,डा.मिलिंद भानदेव,मनोज प्रसाद, पूनम प्रसाद, सौरव पाल,नारायणपुर,चन्द्रेश धृत, राजेन्द्र पटेल़,सारंगढ़,किशोर कुमार वैष्णव,मनेन्द्रगढ़, पुष्कर दिनकर,अखिलेश नारंग पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव ,मुंगेली,अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव,कमल निकुंज, एस.के.शेशाद्री, अंबिकापुर, हरप्रसाद कैवर्त आदि ने पदक जीतने हेतु शुभकामनाएं दिए। उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया। 

छत्तीसगढ़ की मल्लखंब टीम में शामिल हैं

बालिका टीम :

पुरुष टीम :

अधिकारियों की टीम:

Exit mobile version