Site icon Navpradesh

75th Independence Day : CM भूपेश ने दी ऐतिहासिक सौगात, नए चार जिलों के साथ 18 तहसीलों का गठन

75th Independence Day: CM Bhupesh gave historical gift, formation of 18 tehsils with new four districts

75th Independence Day

रायपुर/नवप्रदेश। 75th Independence Day : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता को चार नए जिलों के साथ ही अनेक सौगातों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली थी और आज के दिन हम 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहे हैं। यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है। सीएम भूपेश ने स्वतंत्रता सेनानी और पुरखों को याद कर उन्हें नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का प्रण लिया।

75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें भी दी। जिसमे महिलाओं को प्राथमिकता दी गई। साथ ही युवा बेरोजगारो के लिए पिटारा खोला गया।

सौगातों में ये है शामिल

  1. विकेन्द्रीयकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नये जिले ‘मोहला-मानपुर’, ‘सक्ती’, ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ तथा ‘मनेन्द्रगढ़’ के गठन की घोषणा।
  2. 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा ।
  3. राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा।
  4. सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए विकसित किया जाएगा, जो ‘मिनीमाता उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा।
  5. प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के इस बंधन को समाप्त करने की घोषणा ।
  6. प्रदेश की जनता को रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ नगरीय क्षेत्रों में लागू है। अब यह ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी।
  7. बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर 2 हजार 500 से अधिक कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
  8. ‘डायल 112’ सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
  9. डॉयल 112 की सफलता को देखते हुए अब इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
  10. प्रदेश की जनता को रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ नगरीय क्षेत्रों में संचालित है। इस योजना को प्रदेश में अब ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से पहचान मिलेगी
  1. बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर 2 हजार 500 से अधिक कर्मियों की भर्ती की जाएगी।

देखिये वीडियो –

https://youtu.be/u3TYbTllbAs
Exit mobile version