Site icon Navpradesh

75 Lakh Fraud : रायपुर के परिवार से 75 लाख की ठगी, कहा – घर में है बुरा साया, साथी समेत मास्टरमाइंड साध्वी गिरफ्तार

75 Lakh Fraud,

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती के इलाके से एक परिवार से 75 लाख की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में साध्वी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया (75 Lakh Fraud) है। इन तीनों आरोपियों ने परिवार वालों से कहा था कि उनके परिवार पर कोई बुरा साया है।

जिसके बाद परिवार से इन लोगों ने इतने पैसों की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के करीब 14 लाख रुपये और 48 ग्राम सोना बरामद भी कर लिया है

रायपुर के एएसपी सिटी डीसी पटेल ने इस संबंध में बताया कि कुशालपुर के साहू परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके साथ 75 लाख रुपये और जेवर की ठगी (75 Lakh Fraud) हुई है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की तो ये खुलासा हुआ कि ठगी के आरोपी महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को जलगांव भेजा गया। जलगांव पहुंची टीम ने आरोपी कथित साध्वी को गिरफ्तार कर लिया गया। कथित साध्वी का नाम सुषमा प्रभाकर बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक सुषमा के पास से 13 लाख 50 हजार रुपये नकद और 48 ग्राम सोना बरामद हुआ (75 Lakh Fraud) है। बाकी पैसे और जेवर कहां हैं, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सुषमा प्रभाकर और अशोक नाथूलाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने किसी रिश्तेदार के पास जेवर रख दिया होगा। दोनों आरोपियों के फोन कब्जे में लेकर पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है।



Exit mobile version