Site icon Navpradesh

छग में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 57% लोगों को लगा कोरोना से बचाव का पहला टीका

57 percent of people above 45 years of age received, first vaccine against corona in Chhattisgarh,

corona vaccine chhattisgarh

-corona vaccine chhattisgarh: 87 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों और 84 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा चुकी है पहली खुराक

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58.67 लाख नागरिकों के टीकाकरण का है लक्ष्य

रायपुर । corona vaccine chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब तक (11 अप्रैल तक) 45 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लाख 52 हजार 706 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 84 हजार 295 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है। प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल 58 लाख 66 हजार 599 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

इस लक्ष्य के 57 प्रतिशत लोगों को पहला डोज (corona vaccine chhattisgarh) दिया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना के टीके का 43 लाख 13 हजार 141 डोज दिया जा चुका है।प्रदेश के दो लाख 96 हजार 431 स्वास्थ्य कर्मियों और दो लाख 45 हजार 198 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

इन दोनों श्रेणियों में लक्षित क्रमशः 87 प्रतिशत और 84 प्रतिशत कार्मिकों को पहली खुराक दी जा चुकी है। एक लाख 95 हजार 848 स्वास्थ्य कर्मी और एक लाख 38 हजार 663 फ्रंटलाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। प्रदेश में शासकीय व निजी क्षेत्र के कुल तीन लाख 38 हजार 844 स्वास्थ्य कर्मियों और दो लाख 90 हजार 720 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य है।

Exit mobile version