दुर्ग/नवप्रदेश। वार्ड क्रमांक 52 बोरसी (52 Borsi) में मातर उत्सव (Matar festival) में शामिल होने पहुंचे विधायक अरुण वोरा (MLA Arun Vora) से वार्ड वासियों ने की आने वाले छठ पर्व (Chhath festival) को देखते हुए तालाबों का निरीक्षण (Ponds inspection) करने का आग्रह किया। बोरसी तालाब में पसरी गंदगी को देखकर वोरा ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से सीधे हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि दुर्ग शहर (durg city) के कई तालाबों में छठ पर्व (Chhath festival) बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है और महिलाओं की विशेष आस्था जुड़ी रहती है उसे देखते हुए शहर के तालाबों की दो दिवसीय सफाई अभियान चलाने की आवश्यकता है जिससे पर्व मनाने वालों को किसी प्रकार की गंदगी एवं असुविधा का सामना ना करना पड़े।
इसके पूर्व मातर उत्सव में पहुंचे वोरा (MLA Arun Vora) ने विधिवत भगवान श्रीकृष्ण के मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की साथ ही ढोल नगाड़ों की ताल पर समाज का पारंपरिक नृत्य भी किया। वहीं वार्ड 52 स्थित सतनाम भवन के लिए 10 लाख रु की घोषणा की। इस दौरान सभापति राजकुमार नारायणी, राकेश शर्मा, अमृत लोढ़ा, प्रकाश गीते, अंशुल पांडेय, गौरव उमरे अक्षर साहनी मौजूद थे।