बस्तर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। इसी बीच बीजापुर जिले में एक दर्दनाक घटना हुई (5 People Died Due To Lightning) है।
यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल बारिश के कारण इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई (5 People Died Due To Lightning) है।
दरअसल, पूरी घटना जिले मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकवाली के नयापारा की है। यहां देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। इस बीच रात में ही घर में सो रहे
एक परिवार पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सब कुछ तबाह हो (5 People Died Due To Lightning) गया। इस घटना में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि बेहोश हो चुकी है। जिन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है, क्योंकि जिले में रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के कारण अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में शनिवार देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बीते 6 घंटों से लगातार बस्तर संभाग में बारिश से 6 जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। बीजापुर में भी 24 घंटों की मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश अभी भी जारी है। कई इलाकों में बाढ़ से बेहद भयावह हालात बने हैं। निचले इलाकों में प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी करके सुरक्षित जगहों पर जाने को कह रहा है।