CG Third Phase: राज्य की 7 सीटों पर एक बजे तक 46.14% मतदान, सबसे कम वोटिंग इस लोकसभा सीट पर…

CG Third Phase: राज्य की 7 सीटों पर एक बजे तक 46.14% मतदान, सबसे कम वोटिंग इस लोकसभा सीट पर…

46.14% polling till one hour in 7 seats of the state, lowest voting in this Lok Sabha seat...

cg third phase

-तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर चांपा

रायपुर/नवप्रदेश। CG Third Phase: राज्य के 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर चांपा में 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इन 7 सीटों में रायगढ़ लोकसभा सीट (CG Third Phase) पर सबसे ज्यादा 55.87 प्रतिशत मतदान हुआ है और वहीं 39.93 प्रतिशत सबसे कम मतदान बिलासपुर लोकसभा में दर्ज किया गया है। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। तीसरे चरण में कुल 168 प्रत्याशी मैदान में खड़े है।

तीसरा और अंतिम चरण

  • कुल प्रत्याशी -168
  • मतदाता-1,390,1,285
  • जवान-82,000
  • राज्य में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गाड्र्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत वोटिंग

  • रायपुर- 40.59 %
  • कोरबा- 48.10 %
  • दुर्ग- 46.68 %
  • जांजगीर-चांपा- 43.68 %
  • बिलासपुर- 39.93 %
  • रायगढ़-55.87 %
  • सरगुजा- 51.72 %

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *