Site icon Navpradesh

स्कूल पर आतंकवादी हमले में 37 लोगों की मौत खबर

कंपाला। युगांडा के पश्चिमी जिला कैसेसे में के स्कूल में आतंकवादी संगठन एडीएफ  के विद्रोहियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। 

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि डीआरसी की सीमा से लगभग दो किमी दूर पांडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर कल रात हमला किया। हमलावरों ने एक छात्रावास को भी जला दिया।

युगांडा के सैन्य प्रवक्ता कुलायिगिये ने बताया कि 17 छात्रों की जलकर मौत हो गई। तीन छात्रों को बचा लिया गया है। सेना अन्य छह अपहृत छात्रों को छुड़ाने के लिए विद्रोहियों का पीछा कर रही है।

Exit mobile version