Site icon Navpradesh

33 MPs Suspended For The winter session : अधीर रंजन समेत अब तक लोकसभा के 46 सांसदों पर एक्शन

33 MPs Suspended For The Entire Session :

33 MPs Suspended For The Entire Session :

लोकसभा के 46 सांसदों को सुरक्षा में सेंध पर हंगामा करने पर निलंबित

नवप्रदेश डेस्क। 33 MPs Suspended For The Entire Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है। स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में कहा कि लोकसभा में घुसपैठ मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। ऐसे में सदन की कार्रवाई में व्यवधान डाल रहे 33 सांसदों को पुरे सत्र भर के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसमें कांग्रेस के अधीर रंजन भी शामिल हैं। इस कार्रवाई को मिलकर अब तक लोकसभा के 46 सांसदों को सुरक्षा में सेंध पर हंगामा करने पर निलंबित किया गया है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी। कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। हंगामा करने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया। इसमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9 सांसद, डीएमके के 9 सांसद और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई। बाद में यह 2 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के निलंबन के बाद सदन कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित हो गई।

Exit mobile version