नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक कपल को करीब 7 करोड़ रुपए कीमत के सोने के सिक्के घर के अंदर से मिले थे। ये दुर्लभ सिक्के रसोई के फर्श के नीचे दफन थे. कपल अपने घर में मरम्मत करवा रहा था तो उनको ये सिक्के बरामद हुए। ये सिक्के हाल में एक ऑक्शन में बिके हैं।
ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में मौजूद घर में कपल को 264 सोने के सिक्के मिले। सिक्के कप में भरे हुए थे और रसोई के फर्श से 6 इंच नीचे थे। एकबारगी कपल को लगा कि जमीन के अंदर कोई बिजली का तार है। लेकिन जब कप की ठीक से जांच की तो इसमें सन 1610 से 1727 के बीच के सिक्के थे।
सिक्के मिलने के तुरंत बाद कपल ने लंदन में मौजूद एक ऑक्शन कंपनी से संपर्क किय।. इसके बाद कंपनी से जुड़े लोग कपल के घर आए। इन लोगों ने ही बताया कि सिक्के करीब 300 साल पुराने हैं।
‘द सन’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सिक्के एक अमीर परिवार फर्नले-मेस्टर्स से संबंधित हैं। जो तब के दौर में जाने-माने व्यापारी हुआ करते थे. इस परिवार के सदस्य बाद में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और 17वीं सदी की शुरुआत में व्हिग (Whig) पार्टी के जाने-माने नेता रहे।
NBC New York की रिपोर्ट में दावा किया गया है इस कपल ने हाल में ये सिक्के ऑक्शन में करीब 7 करोड़ रुपए में बेच दिए। ऑक्शनर ग्रेगरी एडमंड ने बताया कि इन सिक्कों की बिक्री कई मायनों में अलग थी। कपल ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं की थी, लेकिन बताया कि वे 10 साल से घर में रह रहे थे और ये सिक्के दो साल पहले मिले।
इन सिक्कों की कहानी, इनके मिलने का तरीका और इन सिक्कों को दुर्लभ होना… ये चीजें ही सिक्कों को ऑक्शन में खरीदने के लिए काफी थीं. 17वीं सदी के इन 264 सिक्कों को अब नया घर मिल जाएगा।