नवप्रदेश डेस्क। 28 Ministers Took Oath In MP : MP में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल अकार ले लिया है। CM डॉ. मोहन यादव केबिनेट में पहला मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों ने आज शपथ ली। 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
जिन 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग से, 11 ओबीसी वर्ग से, 6 एससी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं। बता दें कि शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है वहीँ 10 की छुट्टी कर दी गई है।
ये कैबिनेट मंत्री बने
0 कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
0 कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
0 नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
0 संपतिया उइके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद राज्यपाल के पैर छुए।
ये राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
0 कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल
इन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
0 नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार
खास बातें
0 सिंधिया समर्थक 3 विधायक मंत्री बने
0 पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायक मंत्री बने
0 सांसद से विधायक बनी रीति पाठक को जगह नहीं
0 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ
0 प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पैर पड़े