इस्लामाबाद। पाकिस्तान pakistan की पंजाब पुलिस ने आज 26/11 मुंबई हमले Mumbai attacks के मुख्य साजिश करता हाफिज सईद Hafiz Saeed को गिरफ्तार कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग(सीटीडी) ने हाफिज Hafiz Saeed को उस समय गिरफ्तार किया गया ,जब वह गुजरांवाला जा रहा था। पाकिस्तान pakistan ने यह कार्रवाई नागरिक यातायात को खोल दिये जाने की घोषणा के एक दिन बाद और अमेरिका के साथ अपने संबंधों में सुधार के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा से पहले की है।
26/11 का मास्टर माइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार

Mumbai attacks, Hafiz Saeed