ये जवान हाल ही में अबूझमाड़ इलाके में नक्सल अभियान में गये थे। इसी दौरान अबूझमाड़ के जंगल में मच्छरों के काटने से पीड़ित हो गए
जगदलपुर/नवप्रदेश। Jagdalpur Abujhmad Naxal operation STF jawan infected with malaria: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में तैनात विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के 20 जवान मलेरिया से संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल ये जवान हाल ही में अबूझमाड़ इलाके में नक्सल अभियान में गये हुए थे। अभियान के दौरान अबूझमाड़ के जंगल में मच्छरों के काटने से एसटीएफ के 20 जवान मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया गया है कि बीमार जवानों का उपचार जगदलपुर के अस्पताल में चल रहा है, (Jagdalpur Abujhmad Naxal operation STF jawan infected with malaria) सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है। इसके अलावा बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में भी नक्सल उन्मूलन अभियान से वापस लौटे कुछ जवान मलेरिया पॉजिटिव पाए गये हैं और उन जवानों का भी उपचार स्थानीय जिला अस्पताल में जारी है।