दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा में (Lon Varratu) दो नक्सलियों ने दन्तेवाड़ा के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव एवं एएसपी राजेन्द्र जायसवाल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लखेन्द्र कुमार कुंजाम 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली था। समर्पण किये दोनों ही नक्सली कई मामलों में शामिल थे।
दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे “लोन वर्राटू” (Lon Varratu) घर वापस आईये अभियान के तहत जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए अपील की जा रही है। जिसका प्रतिसाद भी काफी अच्छा मिल रहा है।
दंतेवाड़ा जिले के थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगतार आह्वान भी किया जा रहा है।
माओवादी लखेन्द्र कुमार कुंजाम बड़ेगुडरा जनमिलिशिया कमाण्डर है और थाना कुआकोण्डा का निवासी है। वहीं टेटम मिलिशिया सदस्य भीमा मरकाम कटेकल्याण का निवासी है। दोनों ही नक्सली ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान (Lon Varratu) के तहत् अब तक 104 ईनामी माओवादी सहित कुल 400 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। एसपी ने दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्य धारा में जुड़ने से 10-10 हजार का चेक प्रदान किया।
ये भी देखें : Live Video: डबरी में जा गिरा ट्रैक्टर, चार की मौत | Tractor Accident | Dantewada|Nav Pradesh|
इन घटनाओं में शामिल था लखेन्द्र कुमार कुंजाम
- वर्ष 2017 में ग्राम बड़ेगुडरा से कटेकल्याण जाने वाले मुख्यमार्ग को ग्रान ऐटेपाल के पास लगभग 10 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
- वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान प्राग गैलावाड़ा से गोखपाल जाने वाले गुख्यगार्ग को ग्राग हल्बारास से मोखपाल तक लगभग 20-25 स्थानों पर रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
- वर्ष 2017 से 2019 तक नक्सली बंद के दौरान कटेकल्याण से ऐटेपाल, मैलावाड़ा से मोरखपाल एवं कटेकल्याण से गाटन मुख्यमार्ग पर नक्सली येनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।
इन घटनाओं में शामिल था भीमा मरकाम
- वर्ष 2017 में पुलिस को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से दन्तेवाड़ा से कटेकल्याप जाने वाले मार्ग पर ग्राम गाटम पुलिया के पास लगभग 02-03 कि0मा0 प्रेशर आईईडी लगाने के घटना में शामिल था।
- वर्ष 2017 में ग्राम टेटम से तुमकपाल जाने वाले मार्ग पर ग्राम तेलम के पास लगभग 03-04 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
- वर्ष 2018 में ग्राम टेटम से बढ़ेगुडरा जाने वाले मार्ग पर बिलईपारा के पास लगभग 08-05 स्थानों पर रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने के घटना में शामिल था।
- वर्ष 2011 से 2020 तक नक्सली बंद के दौरान गाटम से मेटपाल, कटेकल्याण से तुमकपाल एवं टेटम से बड़ेगुडरा जाने वाले मार्गों पर नक्सली बेनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।