Site icon Navpradesh

1878 Booths Ready For Voting : जिले की 7 सीटों में 123 प्रत्याशी का फैसला करेंगे साढ़े 18 लाख से ज्यादा वोटर्स

Lok Sabha Elections 2024 First Phase :

Lok Sabha Elections 2024 First Phase :

साढ़े छह हजार से अधिक ईवीएम मशीनें, 27 बूथ बढ़ाए, रायपुर पश्चिम में सबसे ज्यादा बूथ संख्या

रायपुर/नवप्रदेश। 1878 Booths Ready For Voting : रायपुर जिले में साढ़े 18 लाख से अधिक वोटर 123 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में रायपुर जिले में 17 नवंबर मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है।

जिले की सात विधानसभा सीटों से कुल 123 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिन के भाग्य का फैसला जिलेभर के साढ़े 18 लाख से अधिक वोटर्स अपने स्वविवेक से कर सकेंगे। इन सभी सीटों पर मतदान के लिए जिलेभर में 1878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

रायपुर जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1884926 है। इनमें महिला मतदाता 937566 एवं पुरुष मतदाता 947088 हैं। इस तरह महिला की तुलना में 9500 पुरुष मतदाता ज्यादा है।

इसके अलावा 397 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। इस तरह इस बार के चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने के लिए पुरुष मतदाताओं की भूमिका ज्यादा रहेगी।

27 बूथ बढ़ाए, सबसे ज्यादा रायपुर पश्चिम में

जिलेभर में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1878 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें धरसींवा 251 ग्रामीण 307, पश्चिम 265 उत्तर 201. दक्षिण 255, आरंग 249 एवं अमनपुर में 240 बूथ शामिल हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बूथों की कुल संख्या 1851 थी।

लेकिन इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जिलेभर में कुल 27 नार बूथ बढ़ाए गए हैं, जिनमें रायपुर पश्चिम में सर्वाधिक 9. रायपुर कामीण में 8. आरंग में 6 रायपुर दक्षिण व धरसींवा में 2-2 बूथ बढ़ाए गए है।

साढ़े छह हजार से अधिक ईवीएम मशीनें

जिलेभर के मतदान केंद्रों में इस बार साढ़े छह हजार से अधिक ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इनमें बीयू और सीयू की 2120 मशीने एवं वीवीपेट की 2256 मशीनों का उपयोग किया जाएगा।

हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए इस बार जरूरत से ज्यादा ईवीएम मशीने मंगाई गई है. जिनका इस्तेमाल मशीनें खराब होने की स्थिति में किया जाएगा।

Exit mobile version