Site icon Navpradesh

राजधानी में 18+ वालों को लगेगी वैक्सीन, दिखाना होगा अपना कार्ड…कलेक्टर ने विकासखंडों और निगमों को दी…

18+ people will be vaccinated in the capital, will have to show their card, the collector gave the blocks and corporations,

corona vaccination 18+

corona vaccination 18+: रायपुर जिले में आज 1 मई से 18 वर्ष के 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य होगा शुरू

-वर्तमान में ऐसे नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाएगा ,जो अंत्योदय राशन कार्डधारी है

-वैक्सीनेशन के लिए रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए

रायपुर। corona vaccination 18+: रायपुर जिले में आज 1 मई से 18 वर्ष के 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है । वर्तमान में 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाएगा जो अंत्योदय राशन कार्डधारी है।

इसके लिए रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं। कल पहले दिन इन केंद्रों में टीकाकरण का कार्य दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।

कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने बताया कि 1 मई से प्रारंभ होने वाले इस वैक्सीनेशन के लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं।

टीकाकरण के लिए रायपुर नगर निगम में 4 केंद्र, बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र तथा हर एक विकासखंड में 2- 2 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के (corona vaccination 18+) अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक इनमें से निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड तथा आधार या वोटर कार्ड जैसे कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।

सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें। पहले दिन नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों में अधिकतम 50 और शेष अन्य केंद्रों में 30 नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। बनाएं गए इन टीकाकरण केंद्रों में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिला अस्पताल पंडरी,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढिय़ारी और गोगांव शामिल है।

बीरगांव नगर निगम के अंतर्गत रावांभाठा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसी तरह तिल्दा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट और बंगोली में, अभनपुर विकासखंड के तोरला और परसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, आरंग विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राखी और रीवा में तथा धरसीवां विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांढर और कुरूद- सिलीयारी में बनाए गए है।

जिले में टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाने या संशोधन करने की कार्रवाई की जा सकती है । इन टीकाकरण केंद्रों में खाद्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों – कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Exit mobile version