नई दिल्ली/ए.। इस साल 15 अगस्त (15th august) यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 350 पुलिसकर्मियोंं (350 police personnel) को क्वारंटाइन (quarantine) कर दिया गया है। ये वही पुलिसकर्मी है जो 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हैं। इस बार कोरोना संकट के बीच मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
15 अगस्त (15th august) पर हर साल दिल्ली के लाल किले पर होने वाला कार्यक्रम आकर्षण का केेंद्र होता है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी शामिल होते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारिया भी शुरू हो गई हैं।
दिल्ली पुलिस की ओर से बतया गया है कि समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले 350 पुलिस कर्मियों (350 police personnel) को क्वारंटाइन (quarantine) कर दिया गया। सभी को दिल्ली पुलिस के लिए बनाए गए नए घरों में आइसोलेट किया गया है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रहने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोन संक्रमण के मामले अब हर दिन 60 हजार से ऊपर आने लगे हैं। अगस्त महीने में तो देश में इतने कोरोना संक्रमित मिले कि भारत ने संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका व ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया। (छाया प्रतीकात्मक)