नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Coronavirus In India : भारत में तीसरी लहर की आशंका के बाद वैक्सीनेशन के रफ़्तार काफी बढ़ गई है। लेकिन इस बीच कोविड-19 के नए मामलों में उतार चढ़ाव भी जारी है। हालांकि देश के सभी सेक्टरों में सावधानी के साथ गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है।
ये है भारत के नए आंकड़े
भारत में कोरोना संक्रमण के अंक,डॉन की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14,348 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किए। बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 805 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,57,191 तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में 13,198 संक्रमितों के ठीक होने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार कोहोने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,27,632 हो गई। साथ ही भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है। कोरोनावायरस के सक्रिय 1,61,334 मामले हैं। वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिय मामलों का कुल पॉजिटिव 0.47 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,84,552 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 60.58 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किए हैं। इस बीच, पिछले 35 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत में 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है, जो पिछले 25 दिनों से भी 2 प्रतिशत से कम और लगातार 60 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
बीते 24 घंटे में 74,33,392 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 104.82 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,04,57,932 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ में है राहत
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटो में 23 हजार 331 सैम्पलों की जांच में औसत पॉजिटिविट दर 0.13 प्रतिशत है,जो राहतभरी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश के 17 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
प्रदेश में 17 जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 5 जिलों राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के कुल आंकड़ों पर एक नजर डाला जाए तो अब तक कुल पॉजिटिव प्रकरण 10 लाख 05 हजार 957 है। वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 92 हजार 97 हो गई है। वर्तमान स्थिति में कुल सक्रिय मरीज छत्तीसगढ़ में महज 285 है।