Open School Result : परिणाम 98.20 प्रतिशत रहा
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल (Open School Result) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया है। 2020-21 का परीक्षा परिणाम 98.20 प्रतिशत रहा,जिसमे लड़कों ने बाजी मारी है।
छत्तीसगढ राज्य ओपन परीक्षा के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जारी किया। प्रदेश में हुए 2020-21 की ओपन परीक्षा में कुल 79764 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें से परीक्षा में 78164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मंडल ने कुल 61511 परीक्षार्थियों का रजल्ट जारी किया। जिसमे से 60409 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे और 1102 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह प्रदेशभर में परीक्षा (Open School Result) का परिणाम 98.20 प्रतिशत रहा। इस बार की परीक्षा में लड़कियां पिछले साल की अपेक्षा लड़कों से पिछड़ गई।
छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल के सचिव से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 115 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका है। जिसे जांच के बाद घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट www.sos.cg.nic.in या result.cg.nic.in पर विद्यार्थी देख सकते है।
बच्चों ने घर में बैठकर लिखा था उत्तरपुस्तिका
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन परीक्षा स्थगित कर दिया था,जो 24 मई से 15 जून तक आयोजित होना था। इसके बाद विभाग ने छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों से ही 12वीं के बच्चों को संबंधित विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका 21 जून से 25 जून तक बांटी गई,जिसे विद्यार्थियों (Open School Result) ने अपने घर में बैठकर लिखा और 5 दिनों के भीतर परीक्षा केंद्रों में जमा किया।