-नामांकन फॉर्म के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी
मंडी। kangana ranaut bjp candidate: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इस बार कंगना ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा है, उससे उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी सामने आई है। नामांकन फॉर्म के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है।
अपने हलफनामे में दिए गए कंगना (kangana ranaut bjp candidate) के बयान के मुताबिक उनके पास कुल 91.50 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसकी कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये है। जबकि अचल संपत्ति 62.92 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि कंगना के पास एलआईसी की 50 पॉलिसियां भी हैं। इसमें 10 लाख रुपये की 49 पॉलिसियां हैं। तो पांच लाख रुपये की पॉलिसी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने ये सभी पॉलिसी एक ही दिन यानी 4 जून, 2008 को ली थीं। इसके अलावा कंगना ने 1.20 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश भी किया है।
कंगना के पास हैं करोड़ों के हीरे और सोना –
कंगना ने अपने चुनावी हलफनामे में कहा कि वह 12वीं पास हैं। कंगना के पास सोने और चांदी के कई आभूषण हैं। उनके पास 6 किलो से ज्यादा सोना है। इस सोने की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। कंगना के पास 3 करोड़ के हीरे भी हैं। इसके अलावा उनके पास 50 लाख रुपये कीमत की साठ किलो चांदी भी है।
महंगी गाडिय़ों से लेकर स्कूटर तक –
कंगना को महंगी गाडिय़ां भी पसंद हैं। फिलहाल उनके पास दो मर्सिडीज हैं। उनके पास 58 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक है। इसके अलावा उनके पास 98 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार और 53 हजार रुपये की वेस्पा स्कूटर भी है। इतना ही नहीं कंगना ने अपने रिश्तेदारों को करोड़ों रुपये कर्ज के तौर पर भी दिए हैं।