रायपुर/नवप्रदेश। 12th Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रविवार 25 जुलाई को 12 वी CG बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम जारी करने की जानकारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर व्हीके गोयल ने दी है।
सचिव के अनुसार (12th Board Result) हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई रविवार दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष हायर सेकेंडरी की परीक्षा परीक्षार्थी घर बैठे दिया था। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण कर दिया था। परीक्षार्थियों ने उत्तर-पुस्तिकाओं को भरने के बाद 6 दिन में सम्बन्धित केंद्रों में जमा किया था।
रायपुर में (12th Board Result) करीब 35 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं प्रदेश भर से 2 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना वायरस के संकट में जहां एक ओर कई नियम और नए पैमाने काम करने के तरीके में बदलाव आए।