ड्यूटी से लौटने के बाद वह बटालियन में ही बाहर चबूतरे पर बैठ गया फिर हिदायत देते हुए फायरिंग शुरू कर दिया,
रायपुर/नवप्रदेश। 12 Rounds Firing Near PHQ : नवा रायपुर में पुलिस हेडक्वार्टर के करीब एक जवान ने नामालूम कारणों से अपने साथियों पर ही 12 राउंड अंधाधुंध गोलियां बरसाई है। अपनी सर्विस राइफल से आरोपी जवान जब साथियों को गोली मारना चाह रहा था तब एक प्रधान आरक्षक ने समझदारी से साथी जवानों की जान बचाई। राखी पुलिस की टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी राकेश यादव CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) 14वीं बटालियन का जवान है। उसकी बटालियन की कैंटीन में संत्री ड्यूटी लगी हुई है। वहां सुबह करीब 6 से 9 बजे तक ड्यूटी खत्म कर बटालियन लौटा था।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटने के बाद वह बटालियन में ही बाहर चबूतरे पर बैठ गया। फिर करीब 10 मिनट तक चिल्लाता रहा और साथियों को अलर्ट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक बटालियन के पास फायरिंग की आवाज सुनकर साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे।
घटना के वक्त कैंप के 50 से 60 जवान चाय-नाश्ता समेत अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपी जवान से उसकी इंसास राइफल जब्त कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। एक आरक्षक संवर्ग साथी आरोपी जवान की गन का बैरल ऊपर की तरफ कर दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।