Site icon Navpradesh

11वीं, 12वीं के छात्र भी सोशल मीडिया के जरिए करेंगे पढ़ाई , ये सुविधा लॉन्च

11th and 12th students, social media, education, hrd minister, dr nishank, navpradesh,

11th and 12th students education

नई दिल्ली/ नवप्रदेश। अब 11वीं, 12वीं (11th and 12th students) के विद्यार्थी भी सोशल मीडिया (social media) के जरिए शिक्षा (education) हासित करेंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (hrd minister) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (dr nishank) ने कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के समय में पढ़ाई (education) के लिए बुधवार को 11वीं और 12वीं (11th and 12th students) कक्षा के छात्रों के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) जारी किया।

इस कैलेंडर को एनसीईआरटी ने तैयार किया है। इससे पहले डॉ. निशंक (dr nishank) पहली से दसवीं कक्षा के भी एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) जारी कर चुके हैं। डॉ. निशंक ने इस कैलेंडर को जारी करते हुए कहा कि इस कैलेंडर से शिक्षकों को विभिन्न टेक्नोलॉजिकल टूल्स और सोशल मीडिया के टूल्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी, ताकि वे लॉकडाउन में छात्रों को शिक्षित कर सके। इन उपकरणों में मोबाइल रेडियो व्हाट्सएप, ईमेल, टेलीविजन, एसएमएस एवं अन्य प्लेटफॉर्म शामिल है।

एसएमएस व टेलीफोन के जरिए भी मिलेंगे निर्देश

उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के पास मोबाइल फोन, रेडियो, व्हाट्सएप आदि की सुविधा नहीं है उनके अभिभावकों को शिक्षक एसएमएस और टेलीफोन के जरिए पढ़ाई के बारे में निर्देश दे सकेंगे।

दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था

उन्होंने यह भी कहा कि इस कैलेंडर में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और शिक्षकों को अलग से निर्देश दिए गए हैं। उनके लिए ऑडियो बुक वीडियो बुक आदि की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर में छात्रों को हर सप्ताह के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं और उन्हें योगा, कला तथा हिंदी संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के बारे में भी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस कैलेंडर के सभी पाठ्य सामग्री को स्वयं प्लेटफार्म पर प्राप्त किया जा सकता है।

Exit mobile version