Student Covid Positive : बेमेतरा में 6 छात्राएं और बागबाहरा में 5 छात्र संक्रमित
रायपुर/नवप्रदेश। Student Covid Positive : मंगलवार सुबह स्कूलों से चौंकाने वाली खबर आई। प्रदेश के दो जिले महासमुंद व बेमेतरा के दो हाई स्कूल के 11 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव निकले। अभी प्रदेश में सभी स्कूल खुले एक महीना भी नहीं हुआ और इस आंकड़ें ने सभी अभिभावक और पालकों को फिर सकते में डाल दिया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत है। सोमवार देर रात तक प्रदेश भर में हुए 23 हजार 243 सैंपलों की जांच में से 38 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन सौ से नीचे पहुंची और 15 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन प्रदेश के दो जिलों बेमेतरा और महासमुंद से स्कूली बच्चे पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
बेमेतरा में छात्राएं पॉजिटिव
बेमेतरा जिले के साजा हाई स्कूल के 12वीं कक्षा की 6 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव (Student Covid Positive) आई है। छात्रों के पाज़ीटिव आने से साजा में हड़कंप मच गया। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबित स्कूल के 36 छात्राओं के सैंपल लिए गए थे, उनमें से 6 छात्रा पॉजिटिव निकली हैं। इसकी पुष्टि कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने की है।
छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को स्कूल के आस पास के पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही स्कूल की बाकी छात्राओं की सैंपलिंग भी ली गई है। बीती रात जिले में महज 5 पॉजिटिव केस ही मिला था। अब छात्राओं के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बागबहरा के हाई स्कूल में बच्चे पॉजिटिव
महासमुंद जिले के बागबाहरा के बकमा हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को 5 छात्र संक्रमित मिले हैं। वहीं 3 छात्रों में कोरोना के लक्षण भी पाए गए हैं। इस खबर के बाद गांव के आस-पास क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
हायर सेकेंडरी स्कूल (Student Covid Positive) के प्राचार्य पुसकुमार साहू ने बताया मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच सैम्पल लेने आई थी। जिसमें 8 बच्चों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया इसके पहले जांच हुई थी जिसमें एक भी बच्चे संक्रमित नहीं मिले थे। एक साथ 8 बच्चों में लक्षण पाए जाने के बाद यहां पूरी तरह से ऐतिहात बरती जा रही है।
सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य बुलेटिन में जारी आंकड़ों के अनुसार महासमुंद जिले में केवल 1 मरीज ही संक्रमित पाया गया था। अब स्कूली बच्चों के संक्रमण के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने बच्चों के संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अमले को स्कूल भेजकर पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है। शेष बच्चों का भी सैम्पल लेकर जाँच ढके लिए भेजा गया है। जिन बच्चों में लक्षण पाए गए हैं उन्हें और जो पॉजिटिव हैं उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है।