Site icon Navpradesh

दुनिया भर के 86 देशों की जेलों में 10,152 भारतीय बंद, तीन साल में केवल 8 लोग ही लौट पाए…

10152 Indians are imprisoned in 86 countries across the world, only 8 people could return in three years…

10,152 Indians are imprisoned in 86 countries across the world

-31 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के बावजूद पिछले तीन वर्षों में केवल आठ लोगों को ही स्वदेश वापस आए

नई दिल्ली। 10,152 Indians are imprisoned in 86 countries across the world: विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विदेशों की जेलों में 10,152 भारतीय कैदी हैं, जिनमें पाकिस्तान की जेलों में बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव भी शामिल हैं। हालाँकि 31 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के बावजूद, पिछले तीन वर्षों में केवल आठ लोगों को ही वापस लाया जा सका है।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार दुनिया भर के 86 देशों की जेलों में 10,152 भारतीय बंद हैं। इनमें से सबसे बड़ी संख्या, 6,744 भारतीय, मुस्लिम देशों की जेलों में बंद हैं। इनमें सऊदी अरब (2,633), यूएई (2,518), कतर (611), कुवैत (387), मलेशिया (338), पाकिस्तान (266), ओमान (148) और बहरीन (181) शामिल हैं।

जिन देशों में 100 से अधिक भारतीय हैं उनमें नेपाल (1,317), ब्रिटेन (288), चीन (173), अमेरिका (169) और इटली (168) शामिल हैं। अर्जेंटीना, बेल्जियम, चिली, डेनमार्क, मिस्र, इराक, जमैका, लिथुआनिया, मलावी, माली, मैक्सिको, स्विट्जरलैंड, ताजिकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा जिम्बाब्वे की प्रत्येक जेल में एक भारतीय है।

Exit mobile version