राजकोट/नवप्रदेश। अब 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच (100 t-20 matches) खेलने का रिकॉर्ड (record) दुनिया के दो खिलाडिय़ों के नाम हो गया है। इनमें से एक भारत खिलाड़ी है। इनका नाम है रोहित शर्मा (rohit sharma) ।
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
रोहित इस सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित ने दिल्ली में पहले टी-20 (t-20 matches) मैच में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे।
शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ा रोहित ने, मलिक अब भी आगे
रोहित (rohit sharma) ने अब पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फार्मेट में 100 मैच (100 matches) खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। लेकिन अब 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड (record) रोहित के भी नाम हो गया है।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था।
गावस्कर, कपिल देव के बाद अब हिटमैन का नाम
भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी सुनील गावसकर (1984) और 100 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी कपिल देव (1987) थे और अब टी-20 में 100 मैच खेलने पहले भारतीय रोहित शर्मा (2019) बन गए हैं।