Site icon Navpradesh

10 Stunt Bikers From Raipur Were Caught : 7 दिनों में 10 बाइकर्स पर स्टंटबाजी के मामलें में कार्यवाई

10 Stunt Bikers From Raipur Were Caught :

10 Stunt Bikers From Raipur Were Caught :

रायपुर/नवप्रदेश। 10 Stunt Bikers From Raipur Were Caught : नवा रायपुर में 16 स्टंट बाजों के विरूद्ध मंदिर हसौद एवं राखी थाना में खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर स्वयं एवं दूसरों की जान को खतरे में डालने के कारण भादवि की धारा 279 के तहत कार्यवाही की गयी है।

रायपुर ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीते 7 दिनों में 10 बाइकर्स पर स्टंटबाजी के मामलें में कार्यवाई की है।

ट्रैफिक पुलिस ने बीते एक हफ्ते में नाबालिग समेत 10 बाइकर्स पर एक्शन लिया है। रायपुर ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि ये बाइकर्स नवा रायपुर की सड़कों में तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहे थे। इस स्टंट में ये खुद की जान के अलावा सड़क में चलने वाले दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं।

घेरा बंदी कर पकड़ा गया, चालान काटा

ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस ने मिलकर इन स्टंटबाजों को घेराबंदी कर पकड़ा है। 7 दिन में 10 बाइकर्स पर एक्शन लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग, ओवरस्पीड, बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट को लेकर 3 से 4 हजार का चालान काटा है। कुछ नाबालिग स्टंटबाज भी इसमें शामिल हैं।

https://x.com/Navpradesh/status/1773734834981965988?s=20

इन वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही

  1. हेमंत कुमार ढीमर पिता शरद ढीमर, कोटा रायपुर
  2. जयप्रकाश जांगड़े पिता सुंदरलाल जांगड़े मंदिर हसौद
  3. सोमेश साहू पिता रमेश साहू, चंगोराभांठा रायपुर
  4. संतोष कुमार भिमटे पिता ज्ञानी राम भिमटे, खमतराई
  5. नरेन्द्र कुमार जांगड़े पिता महेश कुमार जांगड़े मंदिरहसौद
  6. मनीराम साहू पिता मनराखन साहू अभनपुर
  7. राजू सेन पिता बृजलाल सेन, बजरंग नगर रायपुर
  8. भाला चंद भारती पिता श्याम लाल भारती कोटा रायपुर
  9. आशीष साहू पिता नंदेेश्वर साहू चंगोराभांठा
  10. सुदामा सिंह पिता राजेश्वर सिंह बीरगांव रायपुर
  11. भारत यादव पिता अशोक यादव बांसटाल रायपुर
Exit mobile version