सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में ऋषि सक्सेना की एंट्री

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में ऋषि सक्सेना की एंट्री

Rishi Saxena enters Sony SAB’s Itti Si Khushi

Rishi enters Itti Si Khushi

मुंबई। Rishi enters tti Si Khushi: सोनी सब का आगामी फैमिली ड्रामा ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी अनोखी कहानी और दमदार कलाकारों की टीम के कारण दर्शकों में उत्साह बढ़ा रहा है। शो में सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर), वरुण बडोला (सुहास दिवेकर) और रजत वर्मा (विराट) जैसे कलाकार पहले से जुड़े हैं। अब इस कास्ट में शामिल हो रहे हैं ऋषि सक्सेना, जो निभाएंगे संजय की भूमिका — एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी, जो इस कहानी में भावनाओं का एक नया मोड़ लेकर आता है।

संजय ऐसा इंसान है जो हमेशा पास रहा है — शांत, स्थिर और पूरी तरह से भरोसेमंद। वह अन्विता का बचपन का दोस्त और पूर्व पड़ोसी है, और शायद उसे अन्विता को उतना ही गहराई से जानता है जितना कोई और नहीं। जहाँ अन्विता उसे सबसे ज़्यादा भरोसेमंद मानती है, वहीं वह यह भी नहीं जानती कि क्या वह उसके प्रेम का उत्तर दे पाएगी।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋषि सक्सेना कहते हैं, “‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो सच्ची लगती है — छोटी-छोटी बातों में बड़ी भावनाएं छुपी होती हैं। संजय ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ज़्यादा बोलता नहीं, लेकिन ज़रूरत के समय हमेशा साथ खड़ा रहता है।

जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह ये है कि वह किसी हीरो की तरह दिखने की कोशिश नहीं करता, बल्कि बस एक ऐसा इंसान है जिसे फिक्र है और जो अन्विता की भावनाओं की गहराई को समझता है। उसका प्रेम स्पष्ट है, लेकिन वह जानता है कि अन्विता शायद वैसा महसूस न करे। आशा और स्वीकार्यता के बीच का वही स्पेस उसे मेरे लिए असल और सच्चा बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed