Navpradesh

सरस्वती सायकल योजना से छात्र बन रहे आत्मनिर्भर : धरमलाल कौशिक

बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम देवकीरारी के हाई स्कूल में भाजपा सरकार की सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर कक्षा 9वीं के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनकी शिक्षा यात्रा को सुगम बनाने एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और प्रगति की यह यात्रा निरंतर जारी रहे, यही कामना है। उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।

Exit mobile version