मुंबई, । ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) के विस्फोटक शतक और क्रिस गेल (63) की आतिशी अर्धशतकीय पारी पर विंडीज के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड की 10 छक्कों से सजी 83 रन की तूफानी पारी भारी पड़ गयी और मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब सेआईपीएल-12 का सांसों को रोक देने वाला रोमांचक मुकाबला बुधवार को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत लिया। पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मुंबई ने सात विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई ने आखिरी गेंद पर दो रन निकालकर पंजाब को मायूस कर दिया। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और 10 छक्कों की मदद से मैच विजयी 83 रन ठोके। मुंबई की छह मैचों में यह चौथी जीत है वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी हार है और वह चौथे स्थान पर है।