Site icon Navpradesh

रायपुर में लहराया बिलासपुर का परचम, डे-एनयूएलएम और पीएम स्वनिधि में बिलासपुर को सम्मान

bilaspur ko samman

bilaspur ko samman

बिलासपुर। post, Bilaspur flag hoisted in Raipur, Bilaspur honored in De-NULM and PM Swanidhi दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बिलासपुर नगर निगम को सम्मानित किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर को “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” सम्मान से नवाजा गया है। राजधानी रायपुर में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” थीम पर आयोजित सम्मान समारोह सह कार्यशाला में नगर पालिक निगम बिलासपुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मान. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में नगर निगम के अपर कमिश्नर खजांची कुम्हार और एनयूएलएम की टीम ने पुरस्कार ग्रहण किया।

Exit mobile version